SONAR यंत्र से हो रही आदर्श के स्कॉर्पियो की तलाश, उत्तराखंड से आयी एसडीआरएफ की विशेषज्ञ टीम

PATNA : नौवीं के छात्र आदर्श की स्कॉर्पियो की गंगा में तलाश के लिए अभियान आज भी जारी है। उत्तराखंड से आयी एसडीआरएफ की पांच सदस्यीय टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। पटना के डीएम के मुताबिक ये तलाशी अभियान गांधी सेतु से मोकामा तक चलेगा।
आधुनिक यंत्रों से चल रहा सर्च ऑपरेशन
उत्तराखंड से आयी एसडीआरएफ की टीम आधुनिक यंत्रों से लैस है। टीम के साथ 5 सोनार यंत्र हैं जो कम्प्यूटर से जुड़े हैं। ये टीम गहराई में डूबे किसी भी धातु को खोजने की विशेषज्ञ है। आज ये टीम गांधी सेतु के पाया नम्बर 38 के पास नदी में तलाश के लिए उतरी। बिहार एसडीआरएफ, और एनडीआरएफ की टीम पहले से इस काम को अंजाम दे रही है। सर्च ऑपरेशन में 8 बोट और दो देसी नाव शामिल हैं। जिला प्रशासन के अफसर कैंप कर रहे हैं।
क्या है मामला
नौवीं के छात्र आदर्श की स्कॉर्पियो गांधी सेतु की रेलिंग तोड़ कर गंगा नदी में जा गिरी थी। यह घटना 31 जुलाई की सुबह की है। घटना के छह दिन हो गये लेकिन आदर्श और स्कॉर्पियो के बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है। गंगा नदी में सर्च अभियान जारी है। 3 अगस्त को आदर्श के पिता डॉ. विपिन कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर स्कॉर्पियो की तलाश की गुहार लगायी थी।