बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना संकट को देखकर बिहार बोर्ड टॉपर ने कहा, IAS नहीं डॉक्टर बन करूँगा लोगों की सेवा

कोरोना संकट को देखकर बिहार बोर्ड टॉपर ने कहा, IAS नहीं डॉक्टर बन करूँगा लोगों की सेवा

SITAMADHI : कोरोना संकट को देख आईएएस बनने का ख्वाब रखने वाले सीतामढ़ी के टॉपर अंशुमान ने चिकित्सक बन लोगों की सेवा करने की बात कही है. छोटे से गाँव के इस बच्चे की बातों ने सबों के दिलों को जीत लिया है. 

बता दें की बिहार मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में इस बार बेटों ने बेटियों को पछाड़ दिया है. जबकि  सीतामढ़ी का लाल बिहार का छठा टॉपर बना है. सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड के मधेसरा निवासी भूपेंद्र ठाकुर के पुत्र अंशुमान ने मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में 95 फीसदी अंक हासिल किया है. उसे 475 नंबर मिले हैं. 

अंशुमान के पिता नियोजित शिक्षक है. जब न्यूज़4नेशन ने अंशुमान से बात की तो उसने बताया की उसकी तमन्ना थी कि वह यूपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण हो. 

उसका सपना आईएएस अधिकारी बनने का था. लेकिन कोरोना संकट को देख अब वह चिकित्सक बन जरूरतमंदों की सेवा करना चाहता है. टॉपर बनने के बाद हिमांशु ने कहा कि कोचिंग के साथ पापा भी पढ़ाई कराते थे. 

सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट

Suggested News