रेफरल अस्पताल में गंदगी देख भड़की नगर अध्यक्ष, प्रसव वार्ड की दयनीय स्थिति पर स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई फटकार

रेफरल अस्पताल में गंदगी देख भड़की नगर अध्यक्ष, प्रसव वार्ड की दयनीय स्थिति पर स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई फटकार

BANKA : जिले में इन दिनों डेंगू का कहर जारी है। हर दिन डेंगू के नए मरीज मिल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कुछ जगहों पर साफ सफाई को लेकर विशेष चौकसी नहीं बरती जा रही है। अस्पताल की खराब व्यवस्था की पोल तब खुल गई, जबा मंगलवार की सुबह-सुबह अमरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष रीता साह ने रेफरल अस्पताल अमरपुर का औचक निरीक्षण किया। 

इस दौरान वहां पर गंदगी देख वह भड़क गई और स्वास्थ्य कर्मियों को डांट लगा दी। उन्होंने डेंगू वार्ड सहित अन्य वार्डो का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अध्यक्ष ने साफ सफाई को लेकर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया। प्रसव वार्ड की स्थिति  को देखकर  दंग रह गई एक बेड पर  एक पेशेंट के साथ चार परिजन सो रहे इसको देखकर मुख्य पार्षद रीता साह ने स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई।

Find Us on Facebook

Trending News