बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अनोखी विवाह को देख रिश्तों पर हो जाएगा यकीन : पैरों से दिव्यांग युवक की पीठ से कुबड़ युवती संग शादी, लोगों ने खूब दिया आशीर्वाद

अनोखी विवाह को देख रिश्तों पर हो जाएगा यकीन : पैरों से दिव्यांग युवक की पीठ से कुबड़ युवती संग शादी, लोगों ने खूब दिया आशीर्वाद

 BHAGALPUR :  सच ही कहा गया है जोड़ियां ऊपर से ही तय होकर आती है, यूं तो आप लोगों ने कई अनोखे जोड़ियों को एक होते देखा होगा ,कई अनोखी शादियों को भी देखा होगा लेकिन यह शादी बिल्कुल अलग है , लड़का दोनों पैर से विकलांग है और लड़की पीठ से कूबड़ है। जिसके कारण दोनों की  शादी नहीं हो पा रही थी। लेकिन भागलपुर नाथनगर के युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव ने  इस पर पहल की और 2 विकलांग युवक युवती को शादी के पवित्र बंधन में जोड़ डाला, शादी में लड़की और लड़के वाले के सारे परिजन भी मौजूद थे। 

दोनों की शादी बाबा भूतनाथ मंदिर में सारे  हिंदू रीति रिवाज व विधि विधान के साथ रचाई गई । दोनों युवक युवती की पहचान चौधरी डीह निवासी शंकर यादव का पुत्र बबलू यादव और साहिबगंज बिंद टोली निवासी चमरू रजक की बेटी सोनी कुमारी के रूप में हुई है । लड़की के पिता चमरू रजक, लड़का का पिता शंकर यादव, समाजसेवी विजय कुमार यादव , यादव ,जय कांत यादव के अलावे दर्जनों लोग शादी स्थल पर मौजूद थे। इस पवित्र मौके पर  वर वधु को   सबों ने ढेरों आशीर्वाद दिया। 

वही युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव ने कहा कि दोनों विकलांग के अभिभावक कई दिनों से चिंतित थे शादी को लेकर। मैंने सोचा दोनों को अगर एक सूत्र में बांध दिया जाए तो इससे अच्छा और नेक कार्य कुछ नहीं हो सकता है, यही सोच कर हम सबों ने मिलकर दोनों को एक सूत्र में बांधा और अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देते हुए इसे संपन्न कराया दोनों के अभिभावक और दोनों वर वधु काफी खुश हैं।

 REPORTED BY - BAL MUKUND KUMAR

Suggested News