बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिस का 80 साल की आयु में निधन, लंबे समय से अस्पताल में थे भर्ती

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिस का 80 साल की आयु में निधन, लंबे समय से अस्पताल में थे भर्ती

Desk. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिस का निधन हो गया. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे और मंगलुरु के अस्पताल में भर्ती थे. ऑस्कर फर्नांडिस की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के करीबियों में से एक थे.

 ऑस्कर फर्नांडिस यूपीए सरकार में सड़क-परिवहन मंत्री रह चुके थे. फिलहाल वे राज्यसभा सांसद भी थे. यूपीए सरकार के दोनों कार्यकाल में मंत्री रह चुके ऑस्कर फर्नांडिस लंबे वक्त के साथ गांधी परिवार के साथ काम कर रहे थे. वहीं इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मातम है.

साल 1980 में कर्नाटक की उडप्पी लोकसभा सीट से वह सांसद चुने गए थे, उसके बाद 1996 तक यहां से लगातार जीतते आए. साल 1998 में कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया था, तब से वह बतौर राज्यसभा सांसद ही संसद के सदस्य बने हुए थे. ऑस्कर फर्नांडिस का जन्म 27 मार्च 1941 को कर्नाटक के उडुप्पी में ही हुआ था.


Suggested News