पूर्णियां में एक तरफ जहां दशहरा की धूम हैं वहीं बायसी थाना के बागडोब गांव में शकील नाम के एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी गई . गांव से बाहर एक मैदान में सुबह लोगों ने शकील के शव को देखा. उनके चेहरे और शरीर पर कई जगह चाकु का जख्म था. घटना की सूचना मिलते ही बायसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि मौके पर शराब की बोतल और कुछ अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किया है. स्थानीय लोगों के अनुसार किसी ने आपसी दुश्मनी के कारण इसकी हत्या कर दी गई है. फिलहाल जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किसने और किस वजह से हत्या की है . पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है . वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है . इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
वहीं पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.