बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हार्दिक पटेल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, देशद्रोह के मामले में आरोप तय

हार्दिक पटेल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, देशद्रोह के मामले में आरोप तय

AHMEDABAD : हार्दिक पटेल की मुश्किलें बढ़ने वाली है। अहमदाबाद के सत्र न्यायालय ने मंगलवार को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ देशद्रोह के मामले में आरोप तय कर दिए। ये आरोप साल 2015 के एक मामले में तय किए गए हैं। हार्दिक के अलावा उनके दो साथी, दिनेश बांभनिया और चिराग पटेल के नाम भी इस केस में हैं।

 कोर्ट ने इस मामले में धारा 124 (ए) (देशद्रोह) और 120(बी) (आपराधिक षडयंत्र) के तहत आरोप तय किए हैं। इन तीनों के खिलाफ अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 18 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इन तीनों पर पटेल समाज के लिए आरक्षण की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए हिंसा भड़काने का भी आरोप लगाया गया है। ये सभी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

हार्दिक पटेल ने कोर्ट से बाहर निकलकर मीडिया से बात की। हार्दिक ने कहा कि देशद्रोह के आरोप, सरकार के खिलाफ जंग छेड़ने के आरोप, ये आरोप मुझसे नाराज लोगों ने मेरे ऊपर लगाए हैं। जैसे में हथियारों के साथ बीजेपी के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए बाहर निकला हुआ था। लेकिन न्यायपालिका में मेरा यकीन है। मैं लड़ूंगा और जरूरत पड़ेगी तो ऊपर कोर्ट में भी जाऊंगा।

Suggested News