बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अगले तीन दिनों तक बिहार में पड़ेगी भयंकर गर्मी, 28 मई को हल्की बारिश के आसार

अगले तीन दिनों तक बिहार में पड़ेगी भयंकर गर्मी, 28 मई को हल्की बारिश के आसार

Patna: बिहार में उत्तर-पूर्व तथा पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर चलने वाले ऊष्ण और शुष्क हवाओं की वजह से उमस भरी गर्मी पड़ रही है. पटना सहित 25 जिलों में तेजी से पारा चढ़ रहा है. दिन में तेज धूप और हवा की रफ्तार तीन से पांच किलोमीटर प्रति घंटा होने की वजह से लोग गर्मी से काफी परेशान हैं.

मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहेगी. 27 मई तक तेजी से पारा चढ़ेगा. 28 मई को एक बार फिर मौसम बदलने का अनुमान है. पटना सहित बिहार के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ हल्की और मध्य स्तर की बारिश होगी.

रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 3 से 4 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बहने वाली हवाओं की वजह से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे.

सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा और तेज धूप व सुस्त हवा की रफ्तार की वजह से भीषण गर्मी पड़ेगी.

Suggested News