बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वीमेंस डे पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने किया सड़क जाम, कहा सरकार कर रही सौतेला व्यवहार

वीमेंस डे पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने किया सड़क जाम, कहा सरकार कर रही सौतेला व्यवहार

AURANGABAD : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिहार राज्य आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ की ओर से अपनी मांगों को लेकर रमेश चौक को जाम कर दिया गया. साथ ही समाहरणालय के समक्ष आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के जिला मंत्री मीना कुमारी ने किया. 

इस दौरान जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार एक तरफ महिला सशक्तिकरण की बात कर रही है. वहीं दूसरी ओर महिलाओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. यही कारण है कि आंगनबाड़ी के सेविका सहायिका को सरकार के विरोध में आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ा है. यही नहीं रसोईया, आशा, ममता, जीविका दीदी के साथ भी सरकार गलत नीति अपना रही है. जब तक सरकार हम सभी लोगों को सम्मानजनक मानदेय नहीं देती है. तब तक सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. 

उन्होंने कहा की आज के समय में ओटीपी के नाम पर सेविका के खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है. जो कहीं से उचित नहीं है. इस प्रदर्शन में सैकड़ों सेविका और सहायिका शामिल हुई. हालाँकि उनके प्रदर्शन से यातायात जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट 

Suggested News