गोपालगंज। जिले के फुलवरिया थाने के कमलाकांत कररिया गांव में पंखे से लटका एक नवविवाहिता का शव सोमवार की शाम पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस घटना स्थल पर घंटों जांच उपरांत करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया.
यहां बता दें कि मृतिका सीमा देवी कमलाकांत कररिया गांव निवासी अमरेंद्र प्रसाद साह के पुत्र हरकेश कुमार साह की पत्नी थी. जिसकी शव पंखे से लटका हुआ मिला. घटना के बाद परिजन घर छोड़कर फरार है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतिका सीमा देवी की शादी गत वर्ष 2020 दिसंबर माह में हिंदू रीति रिवाज के साथ उत्तर प्रदेश के पडरौना जिला व थाना क्षेत्र के सिमरिया बाजार हनुमान गंज में हुई थी. शादी के महज दो माह बीते ही हुए थे कि परिवार में ऐसा क्या हो गया की सीमा देवी की घर के पंखे से लटका शव देखने को मिला. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
इस मामले में थानाध्यक्ष रामबाबू राम ने बताया कि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में किसी प्रकार की लिखित आवेदन पुलिस को नहीं मिला हैं।