बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शहीद जवान मोहम्मद जावेद का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना एयरपोर्ट,मंत्री नन्द किशोर यादव ने दी श्रद्धांजलि

शहीद जवान मोहम्मद जावेद का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना एयरपोर्ट,मंत्री नन्द किशोर यादव ने दी श्रद्धांजलि

PATNA : जम्मू-कश्मीर में सीज फायर उल्लंघन के बाद हुई गोलीबारी में शहीद हुए जवान मोहम्मद जावेद अली का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा। जहां शहीद जवान मोहम्मद जावेद अली को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव, गृह सचिव अमीर सुब्हानी ने शहीद जवान मोहम्मद को श्रद्धांजलि दी। 

बता दें कि शहीद जवान मोहम्मद जावेद अली बिहार के खगड़िया के माड़र गांव के रहने वाले थे। वो जम्मू-कश्मीर के गनेडियर रेजिमेंट के 93 वीं बटालियन के जवान थे। ईद में छुट्टी नहीं मिलने की वजह से अपने घर नहीं पाए थे। 

बीते सोमवार को जवान मोहम्मद जावेद अली ने अपने परिवार वालों से फोन पर बात की थी, इस दौरान उन्होंने कहा था वो जल्द ही घर आएंगे। पर जैसे ही मोहम्मद जावेद अली के शहीद होने की खबर गांव के लोगों को मिली, तो पूरे गांव में मातम पसर गया। शहीद जावेद की गर्भवती पत्नी का रो-रोकर बूरा हाल है। 

मोहम्मद जावेद ने साल 2010 में इंडियन आर्मी 

ज्वाइन किया था। उनका ट्रांसफर कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर में पूंछ सेक्टर में किया गया था। जहां सीज फायर उल्लंघन के बाद हुई गोलीबारी में जवान मोहम्मद जावेद शहीद हो गए थे। 

देवांशु प्रभात की रिपोर्ट

Suggested News