बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ड्रग्स मामले में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन को मिली क्लीन चिट, न सबूत मिले और न ही कोई गवाह

ड्रग्स मामले में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन को मिली क्लीन चिट, न सबूत मिले और न ही कोई गवाह

N4N DESK : मुंबई के चर्चित कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस में अब नया मोड़ आ गया है। इस केस में सबसे बड़े आरोपी फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गयी है। इस मामले को लेकर शाहरुख़ के बेटे को 2 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया था। जिसे 26 दिन के बाद जमानत मिल गयी थी। बताया जा रहा है की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 6 हजार पेज की चार्जशीट स्पेशल NDPS कोर्ट में दायर किया है। 

चार्जशीट के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की SIT को इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा थे। NCB के DDG संजय कुमार सिंह ने कहा कि आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपी नशे की हालत में मिले। अब 14 लोगों के खिलाफ NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। बाकी छह लोगों के खिलाफ सबूतों के अभाव में शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है।

बताते चलें की NCB के तत्कालीन डायरेक्टर समीर वानखेड़े समीर वानखेड़े ने 2 अक्टूबर 2021 की रात को मुंबई के ग्रीन गेट पर अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल पर कॉर्डेलिया क्रूज में अपनी टीम के साथ कई घंटों तक छापेमारी की थी। एनसीबी को यहां से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम मेफेड्रोन, 21 ग्राम मारिजुआना, 22 गोलियां एमडीएमए (एक्स्टसी) और 1.33 लाख रुपए नकद बरामद हुए थे। जांच में सामने आया है कि क्रूज से एजेंसी ने 14 लोगों को पकड़ा था और कई घंटों की पूछताछ के बाद आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुम धमेचा को 3 अक्टूबर की दोपहर गिरफ्तार दिखाया था। इसके बाद धीरे-धीरे इस केस में 17 और लोगों को अरेस्ट किया गया।


Suggested News