बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शाम आए तो कहना छेनू आया था, संसद में यह डायलॉगबाजी ‘शत्रु’ को पड़ा भारी

शाम आए तो कहना छेनू आया था, संसद में यह डायलॉगबाजी ‘शत्रु’ को पड़ा भारी

N4N DESK- मशहूर अभिनेता और भाजपा के सांसद शत्रुघ्न सिंहा की तरह दिखनेवाले बलबीर सिंह को लोग आज भूल गए हैं. पर 2003 में बलबीर सिंह के एक प्रैंक ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी. दरअसल बलबीर सिंह राजपूत ने 2003 में एक प्रैंक किया था. बलबीर आज भी उस वाकये को लेकर पछता रहे हैं. उन्होंने अपनी व्यथा जाहिर करते हुए कहा है कि उस प्रैंक वीडियो के कारण उनकी जिंदगी तबाह हो गई है.

बलबीर के संसद में घूमने की पूरी कहानी

2003 में दलबीर सिंह एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में शामिल हुए थे. यह स्टिंग ऑपरेशन इस बात की जांच के लिए किया गया था कि संसद की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी कितने मुस्तैद है? स्टिंग ऑपरेशन में बलबीर संसद में तैनात सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर बेपरवाह संसद में घूमते नजर आए थे. काफी देर तक वो संसद में घूमते रहे और वहां मौजूद गार्ड उन्हे पहचान नहीं सके

केस होने के बाद अबतक कचहरी के काट रहे चक्कर

दिल्ली पुलिस ने साल 2004 में बलबीर और टीवी क्रू मेंबर के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ आपराधिक और अनाधिकार प्रवेश करने के तहत मामला दर्ज किया था. बाद में कोर्ट ने क्रू मेंबर को केस से रिहा कर दिया था लेकिन उनके खिलाफ ट्रायल चलाने का आदेश दिया था

क्या कहना है बलबीर सिंह का

बलबीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमे उसने उस वाकये को लेकर कहा है कि आज की तारीख में सिर्फ उनपर सिर्फ केस चल रहा है बाकी सबको रिहा कर दिया गया है. वो काफी गरीब है और उनके पास अब केस लड़ने तक के पैसे नहीं है. उन्होने फेसबुक के माध्यम से मार्मिक अपील करते हुए कहा है कि अब केस खत्म कर देना चाहिए





Suggested News