शर्मनाक, यह है बिहार पुलिस! दुष्कर्मियों को दे रहे सलाह- पीड़िता की हत्या कर जला दो, ऑडियो हो रहा है वायरल

मोतिहारी। नाबालिक किशोरी से दुष्कर्म कर हत्या करनेवाले आरोपियों के साथ शव दफनाने में सहयोग करनेवाले थानेदार के खिलाफ जांच टीम गठित कर दी गई है। बताया जा रहा है कि जिले के एसपी इस मामले को लेकर बेहद गंभीर हैं और आरोपी थानेदार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल थानेदार को निलंबित कर दिया गया है।जांच रिपोर्ट मिलते ही थानेदार पर शव दफनाने में सहयोग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज होने की चर्चा पुलिस महकमे में तेज हो गई है ।वही एसपी ने आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम का गठन किया है ।

क्या है पूरा मामला

मोतिहारी जिला के कुड़वाचैनपुर थाना  क्षेत्र में 21 जनवरी को पड़ोसी देश नेपाल के रात्रि प्रहरी के नाबालिक पुत्री के साथ दबंगो द्वारा रेप की घटना  को अंजाम देने के बाद हत्या करने का आरोप लगाकर रात्रि प्रहरी ने 2 फरवरी को नामजद लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराया है ।रात्रि प्रहरी ने डीएसपी को दिए आवेदन में बताया कि वह रात में शहर में रात्रि प्रहरी का कार्य करता था। दिन में चाय बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था।  21 जनवरी को डेरा में रह रही नाबालिक लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम देकर उसकी हत्या कर दिया गया। वहीं आरोपियों द्वारा जबरन रात में ही शव को जल दिया गया। इसके साथ ही आरोपियों ने पीड़ित परिवार को जबरन नेपाल भेज दिया गया। पीड़ित के सगा संबंधी को इस बात की जब जनकारी हुई तो पीड़ित परिवार ने घटना के 17 दिन बाद डीएसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी। डीएसपी के दिए आवेदन में पीड़ित परिवार ने 13 वर्षीय पुत्री के के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने व ज़बरन शव जलाने का आरोप लगाया है ।

ऑडियों में सामने आई थानेदार की करतूत

शनिवार को जब सोसल मीडिया पर कुड़वाचैनपुर थाना के थानेदार संजीव रंजन व आरोपी के शव को ठिकाने लगाने की हुई बात चीत की ऑडियो वायरल होने लगा ।वाइरल ऑडियो में थानेदार द्वारा आरोपियों को शव रात में ही जलाने, जल्द लकड़ी की व्यवस्था करने, लड़की के पिता से ठंड से मौत की बात कागज पर लिखवाने सहित जो सलाह दी जा रही है वह पुलिस को शर्मसार करनेवाला है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनी टीम

ऑडियो वायरल होते ही एसपी नवीन चंद्र झा ने कुड़वाचैनपुर थानेदार संजीव रंजन को निलंबित करते हुए ऑडियो की जांच के लिए सिकरहना डीएसपी के कमान दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने पर थानेदार पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही गई है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आठ सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन किया गया है। वहीं एसपी ने डीएसपी को निर्देश दिया है कि उक्त कांड में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी आदेश देते हुए त्वरित कुर्की जप्ती की करवाई करने की प्रक्रिया करे।

तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर जताई नाराजगी

इस घटना को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पूरा ऑडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें वह बिहार में जंगलराज को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लिखा है कि बिहार में हाथरस कांड की तरह एक 12 वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या कर उसकी लाश रातों-रात जला दी गई। पिता का कहना है बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ। Audio में सुनिए पुलिस अधिकारी कैसे अपराधियों को लाश जलाने की तरकीबें सुझा रहे है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी नाकामयाबियों के सिकंदर बन गए है।