बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कुशीनगर में अवैध स्प्रिट के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

कुशीनगर में अवैध स्प्रिट के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

KUSHINAGAR : कुशीनगर में अवैध स्प्रिट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जिले के एडिशनल एसपी एपी सिंह ने बताया है कि जिले के थाना हाटा की पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की. इस मौके पर कविलसहां गाँव के दयानन्द यादव को गिरफ्तार किया गया है. 

पुलिस टीम को इसके  कब्जे से 40 ली0 अवैध हाईरेक्टिफाइड स्प्रिट, 40 शीशी (प्रत्येक में 200 ml)  बन्टी बबली ब्राण्ड का रैपर युक्त अवैध शराब व 100 नकली ढक्कन, 70 अदद बण्टी बबली ब्राण्ड का रैपर युक्त खाली शीशी, एक अदद LEMON OIL ब्राण्ड के रैपर युक्त खाली शीशी, 2 मोटरसाइकिल प्लेटिना UP 57 AN 0269 व TVS UP 57 W 2808 व एक  मोबाइल बरामद किया गया. 

हाटा पुलिस ने मु0अ0सं0 422/20 धारा 419,420,467,468,471,272 भादवि, 60/62/72 आबकारी एक्ट व 54/56 कापीराइट एक्ट में पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर रही है. इन नकली शराब को बिहार चुनाव व देवरिया उप चुनाव में खपाने की योजना थी.   

शराब के कारोबारी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 ज्ञानेन्द्र कुमार राय, आब0 निरीक्षक रमेश चन्द्र पाण्डेय, आब0 नि0 सत्येन्द्र प्रताप, उ0नि0 अमित कुमार राय, उ0नि0 धमेन्द्र कुमार, का0 अवकाश चौधरी, का0 रजनीश यादव, का0 विजेन्द्र यादव, प्र0 आब0 रमाकांत और आब0सि0 आशुतोष पाठक शामिल थे. 

कुशीनगर से विद्या बाबा की रिपोर्ट 

Suggested News