बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में गंगा नदी में बीच टापू पर बन रहा था शराब, नाव से जाकर पुलिस ने की छापेमारी

पटना में गंगा नदी में बीच टापू पर बन रहा था शराब, नाव से जाकर पुलिस ने की छापेमारी

PATNA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद राज्य में शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है. होली को लेकर इस अवैध कारोबार में तेजी आई है. हालाँकि पुलिस की ओर से इसपर नकेल कसने के लिए विशेष चौकसी बरती जा रही है. इसके मद्देनजर राजधानी पटना में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. 

इसी क्रम में पटनासिटी डीएसपी अमित शरण को सूचना मिली की कंगन घाट से आगे गंगा नदी के बीच टापू पर अवैध शराब का निर्माण धरल्ले से किया जा रहा है.  जिसको लेकर सिटी डीएसपी अमित शरण के नेतृत्व में सिटी अनुमंडल के चार थानों की पुलिस नाव से छापेमारी करने पहुँची. जिसमें मालसलामी थाना, चौक थाना, खाजेकलां थाना और आलमगंज थाना की पुलिस मौजूद रही. 

वही नाव से पुलिस को आता देख शराब कारोबारी भागने में सफल हो गए. वही पुलिस ने गंगा नदी के बीच टापू पर अवैध शराब के निर्माण को ध्वस्त कर दिया. वही शराब निर्माण में की जा रही सामग्री को जब्त कर नाव द्वारा अपने साथ लेते आये. डीएसपी अमित शरण ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध आगे भी छापेमारी जारी रहेगी. 

पटना से रजनीश की रिपोर्ट 

Suggested News