बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में पुलिस ने की कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब के साथ 2 को किया गिरफ्तार

भागलपुर में पुलिस ने की कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब के साथ 2 को किया गिरफ्तार

BHAGALPUR : बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है. इसके बावजूद राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है. हालांकि पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से इसके लिए कार्रवाई की जाती है. फिर भी इस मामले में कमी नहीं आ रही है. 

इसी सिलसिले में ईशाकचक थाना क्षेत्र के पासी टोला में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. इस दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया. सिटी एसपी सुशांत सरोज ने बताया कि शराब की बड़ी खेप शराब माफिया गामा चौधरी के घर डंप किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. 

वहीं छापेमारी के दौरान ईशाकचक थाना के पासी टोला से बारह कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है. इसके साथ ही शराब कारोबारी गामा चौधरी व मनोज चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि इस कारोबार में शामिल  अन्य शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. 

बता दें कि भागलपुर में सक्रिय शराब कारोबारी को लेकर नियमित रूप से पुलिस द्वारा विशेष छापेमारी चल रही है. जिससे शराब की बरामदगी के साथ ही शराब माफिया की भी गिरफ्तारी हो रही है. 

भागलपुर से मनोज कुमार की रिपोर्ट 


Suggested News