बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शरद पवार का बड़ा बयान, कहा- लोकसभा चुनाव में महागठबंधन संभव नहीं

शरद पवार का बड़ा बयान,  कहा- लोकसभा चुनाव में महागठबंधन संभव नहीं

MUMBAI :  एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने लोकसभा चुनाव में महागठबंधन बनाने को कोशिशों को तगड़ा झटका दिया है। शरद पवार ने अपने पहले के रूख में बदलाव करने का संकेत देते हुए आज कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा विरोधी महागठबंधन व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने कहा कि हालांकि मीडिया में काफी अटकलें हैं , कुछ विकल्पों के बारे में, महागठबंधन जैसे मोर्चे के बारे में काफी लिखा जा रहा है। लेकिन मैं किसी महागठबंधन या किसी अन्य चीज की संभावना नहीं देखता। हमारे कुछ दोस्त हैं। वे लोग वह चाहते हैं, लेकिन वह संभव नहीं है। चुनाव के बाद क्षेत्रीय दलों के एक अहम भूमिका निभाने की ओर संकेत करते हुए पवार ने कहा कि मेरा खुद का सोचना है और आकलन है कि आखिरकार यह राज्यवार स्थिति होगी। तमिलनाडु जैसे राज्य हो सकते हैं, जहां प्रमुख पार्टी द्रमुक होगी और अन्य गैर भाजपा पार्टियों को उसे स्वीकार करना होगा। शरद पवार ने कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि ये ताकतें 2019 के चुनाव के बाद एकजुट होंगी, लेकिन चुनाव से पहले वह महागठबंधन की कोई संभावना नहीं देखते। 

SHARAD-PAWAR-BIG-STATEMENT--MAHA-COALITION-CAN-NOT-BE-POSSIBLE-IN-LOK-SABHA-ELECTION2.jpg

महागठबंधन नहीं बन पाएगा
तीसरे मोर्चे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में शरद पवार ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं महसूस करता हूं कि कोई महागठबंधन या तीसरा मोर्चा संभव नहीं है। मेरा अपना आंकलन है कि यह व्यवहारिक नहीं है। इसी वजह से यह बन नहीं पाएगा। मेरे कई साथी चाहते हैं कि महागठबंधन बनाया जाए लेकिन मैं यह महसूस करता हूं कि यह क्रियान्वित नहीं हो पाएगा।' 

Suggested News