बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शरद यादव ने थाम ली लालटेन, 3 अप्रैल को आरजेडी उम्मीदवार के रुप में मधेपुरा से करेंगे नामांकन

शरद यादव ने थाम ली लालटेन, 3 अप्रैल को आरजेडी उम्मीदवार के रुप में मधेपुरा से करेंगे नामांकन

PATNA : लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक पूर्व सांसद शरद यादव ने आखिरकार लालटेन थाम ली है। शरद यादव 3 अप्रैल को मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी उम्मीदवार के रुप में नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस में आरजेडी के सांसद मनोज झा ने ऐलान किया था कि शरद यादव आरजेडी उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ेंगे। मनोज झा ने कहा था कि लोकसभा चुनाव बाद शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का आरजेडी में विलय हो जाएगा। 

इससे पहले 27 मार्च को शरद यादव पटना से मधेपुरा के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे। पटना से वाया वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी और सुपौल होते हुए मधेपुरा पहुंचेंगे।

3 अप्रैल को मधेपुरा में नामांकन के दौरान महागठबंधन के जिला इकाई के सभी नेता मौजूद रहेंगे। मधेपुरा में इस बार शरद यादव का मुकाबला जेडीयू के दिनेशचंद्र यादव और निर्वतमान सांसद पप्पू यादव से होगा। महागठबंधन में सीट नहीं मिलने से नाराज पप्पू यादव पहले ही मधेपुरा से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।

Suggested News