बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शत्रुघ्‍न सिन्हा का मोदी पर तंज, 'आप करें तो रासलीला, बाकी करें तो कैरेक्‍टर ढीला'

शत्रुघ्‍न सिन्हा का मोदी पर तंज, 'आप करें तो रासलीला, बाकी करें तो कैरेक्‍टर ढीला'

N4N Desk: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे है नेताओं के बयानबाज़ी में तेज़ी भी आ रही है. भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने सोमवार को ऐलान किया कि सत्ता में आने पर उनकी सरकार ‘न्यूनतम आय योजना’ को लागू करेगी। 

कांग्रेस अध्यक्ष के इस ऐलान के बाद मंगलवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि “‘न्यूनतम आय योजना’ की घोषणा करना ‘मास्टर ऑफ सिचुएशन’ राहुल गांधी का एक मास्टरस्ट्रोक है। इसने हमारे कुछ अहम लोगों को परेशान कर दिया है और उन्होंने तुरंत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घोषणा को ‘छल कपट’ करार दे दिया। अपने एक अन्य ट्वीट में सिन्हा ने कहा कि मैं अपने सीखे-सिखाए दोस्तों/नेताओं से पूछना चाहता हूं कि, जब आप विभिन्न ‘जुमलों’….जैसे हर किसी को 15 लाख, किसानों का कर्ज माफ और सब्सिडी, हर साल 2 करोड़ से ज्यादा नौकरियां आदि का ऐलान करते हैं तो क्या ये सब सही है?”

शत्रुघ्न सिन्हा यहीं नहीं रुके और मोदी पर तंज कसते हुई आगे लिखा कि आप करें तो ‘रासलीला’, बाकी करे तो ‘कैरेक्टर ढीला’! जो बात किसी एक व्यक्ति के लिए सही है, तो वह दूसरे के लिए भी सही होना चाहिए। लोगों ने इसका (न्यूनतम आय योजना) स्वागत किया है और वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। जैसा कि वादा किया गया था 3 राज्यों में किसानों का लोन माफ भी कर दिया गया है। ‘जैसा बर्ताव आप किसे के साथ करते हैं, वह भी आपके साथ वैसा ही बर्ताव करता है।’


Suggested News