बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

30 दिवसीय हैंडबॉल प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन

30 दिवसीय हैंडबॉल प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन

SHEIKHPURA: शेखपुरा के बरबीघा में इंटर उच्च विद्यालय के प्रांगण में 30 दिवसीय हैंडबॉल प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आपको बता दें कि सितंबर के आखिरी हफ्ते टूर्नामेंट की शुरूआत होगी. सीवान और बरबीघा में हैंडबॉल टूर्नामेंट होना है. जिसके लिए बरबीघा में पहले से ही टूर्नामेंट के लिए तैयार किया जा रहा है. टूर्नामेंट की शुरूआत सिवान से होगी. उसके बाद टूर्नामेंट का कुछ मैच बरबीघा में भी खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में अंडर 14 अंडर-17 अंडर-19 वर्ग के बालक, बालिका भाग लेंगे. जिसका प्रशिक्षण पटना से आए नेशनल खिलाड़ी सह रैफरी नीरज कुमार, बबलू कुमार, विकास कुमार के द्वारा दिया जाएगा.

खेल स्वास्थ्य के लिए जरूरी

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रोशन कुमार ने कहा की खेल स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. आप लोग जिला और प्रखंड का नाम रौशन कीजिए, हम हर संभव मदद के लिए तैयार हैं.   वहीं जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार का सरकारी सहयोग नहीं है. इस टूर्नामेंट के जरिए इस जिला का राष्ट्रीय स्तर पर तो बहुत बार पहचान बना चुके हैं. अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएं यही मेरी कामना है. कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष रौशन कुमार, जिला खेल पदाधिकारी परिमल, डॉक्टर कृष्ण मुरारी सिंह, प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य सैयद जुनैद हसन वारसी, डिवाइन लाइट के निदेशक सुधांशु कुमार मौजूद थे. साथ ही कार्यक्रम में माउर मध्य विद्यालय के प्राचार्य सुजीत कुमार , विकास कुमार, राजेश कुमार ,रंजीत कुमार, आचार्य गोपाल जी आदि उपस्थित थे.

Suggested News