बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

29 करोड़ की लागत से तैयार किया गया आश्रय भवन, सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन

29 करोड़ की लागत से तैयार किया गया आश्रय भवन, सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन

KATIHAR : बीते कुछ साल पहले बिहार में बाल गृह एवं बालिका गृह से जुड़े बवाल सुर्खियों में रहा है, उसी समय सरकार ने निर्णय लिया था अब निजी या भाड़े के मकान से ऐसे सुधार गृह संचालित नहीं होगा। इसके लिए बिहार के 12 जिला में समाज कल्याण विभाग के देखरेख में वृहत आश्रय स्थल योजना के तहत सरकारी जमीन पर भवन बनाकर बृहत आश्रय स्थल संचालित करने का प्रस्ताव पास हुआ था, इसी के तहत कटिहार में पहला बृहत आश्रय स्थल बनकर तैयार है।

 महज 18 महीने में 29 करोड़ की लागत से बेहद शानदार यह आश्रय स्थल तैयार किया गया है, जिलाधिकारी ने कहा कि इसका लगभग काम समाप्त हो चुका है और जिला प्रशासन इसी कोशिश में है कि मुख्यमंत्री के 5 फरवरी को प्रस्तावित समाधान यात्रा के दौरान इसका विधिवत उद्घाटन हो जाए बताते चलें इस आश्रय स्थल में सिर्फ कटिहार ही नहीं बल्कि सीमांचल के साथ-साथ और कई जिला के बालक बालिकाओं को रखे जाने का प्रस्ताव है, इससे पहले कटिहार के ऐसे बालक बालिकाओं को रखने के लिए पूर्णिया जिला भेजना पड़ता था मगर अब कटिहार में बिहार का पहला वृहत आश्रय स्थल बनकर तैयार हो जाने से इस पूरे इलाके के लिए एक बड़ी समस्या का निदान  हुआ है।

Suggested News