बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोगों से बैंक के नाम पर ठगी करता था शिक्षक, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

लोगों से बैंक के नाम पर ठगी करता था शिक्षक, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

KHAGARIA : अनपढ़ लोगों से बैंक के नाम पर फर्जी उगाही एवं मानसी थाना में दर्ज काण्ड संख्या-190/20 के आलोक में वरीय पदाधिकारी डीएसपी के नेतृत्व में मानसी पुलिस ने एक शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया की गिरफ्तार शिक्षक मानसी खुटिया पंचायत के जालिम बाबु टोला निवासी मेदनी यादव का पुत्र दिवाकर कुमार है. जिसपर मानसी थाना काण्ड संख्या 190/20 में धारा 420,406 एवं 34 दर्ज है. 

चकहुसैनी निवासी जितेन्द्र कुमार ने मानसी थाना में एक आवेदन दिया की चकहुसैनी निवासी विनोद साह एवं पियुष कुमार खगड़िया बलुआही स्थित एक माइक्रो फाइनेंस नन बैंकिंग का एजेंट था. जिसका मैनेजर दिवाकर कुमार था. इस नन बैंकिंग कंपनी में वह अपने खून -पसीना की कमाई जमा करता था. 

लेकिन जब समय पूरा हुआ तो इन लोगों ने तरह तरह का पाठ पढ़ाना शुरु कर दिया. इस मामले को लेकर मानसी थाना में 420 एवं ठगी करने का आवेदन दिया गया. जांचो उपरांत तीन लोगों के विरुद्ध आरोप सिद्ध हुआ ओर चार्ज सीट दाखिल किया गया. जहां डीएसपी खगड़िया आलोक रंजन ने दिवाकर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

खगड़िया से अनिश कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News