बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

देवघर स्थित शिवगंगा सरोवर का होगा कायाकल्प, सांसद निशिकांत दुबे ने परियोजना का किया शिलान्यास

देवघर स्थित शिवगंगा सरोवर का होगा कायाकल्प, सांसद निशिकांत दुबे ने परियोजना का किया शिलान्यास

DEOGHAR : झारखण्ड के देवघर से देश ही नहीं विदेश में रहनेवाले हिन्दू समुदाय के लोगों का भी आस्था जुड़ा है. इसी वजह से केवल सावन ही नहीं, बल्कि पूरे साल यहाँ भोले शंकर की पूजा-अर्चना करनेवाले भक्तों के आने का ताँता लगा होता है. 

यहाँ के शिवगंगा सरोवर का का काफी महत्व है. इसमें स्नान करने के बाद लोग भगवान शिव की पूजा करते हैं. अब देवघर के इस सरोवर का कायाकल्प होने वाला है. बुधवार को सावन के आखिरी समय में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने शिवगंगा सरोवर के सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया.

 इसके  तहत पूरे शिवगंगा सरोवर को बेहतर ढंग से सजाया संवारा जाएगा और यहां शिवगंगा के उद्गम और स्थापना के कहानियों को चित्रों के माध्यम से दीवारों पर उकेरा जाएगा. ये चित्र दीवारों पर 5 साल तक बरकरार रहेगा. शिवगंगा सरोवर के समीप आज इसका शिलान्यास किया गया. 

जिसमें गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, स्थानीय विधायक, नगर आयुक्त और कई वार्ड पार्षद मौजूद थे. इस मौके पर एक नि:शुल्क सेवा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें सांसद सहित तमाम अधिकारियों ने भक्तों के बीच शरबत और फल का वितरण किया.

देवघर से सुनील की रिपोर्ट 

Suggested News