बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सवर्णों के समर्थन में उतरे शिवराज, कहा SC/ST एक्ट में बिना जांच के नहीं होगी गिरफ्तारी

सवर्णों के समर्थन में उतरे शिवराज, कहा SC/ST एक्ट में बिना जांच के नहीं होगी गिरफ्तारी

न्यूज4नेशन- SC/ST एक्ट को लेकर सवर्णों में सरकार के प्रति गुस्सा साफ देखा जा सकता है। इन सब के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है। शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सवर्णों के साथ खड़े होने की बात कही है। शिवराज सिंह ने ट्वीट किया है कि ”एमपी में नहीं होगा एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग, बिना जांच के नहीं होगी गिरफ्तारी।”


आपको बता दें कि एमपी में लगातार इस एक्ट को लेकर सवर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को ही सवर्णों ने SC/ST एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया था। खबर के मुताबिक भोपाल में सैकड़ों लोग काले झंडे और हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर एकत्र हो गए थे और मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने के लिए निकल पड़े थे। हबीबगंज इलाके में जमा लोगों को पुलिस ने रास्ते में रोका तो वे सड़क पर धरना देने लगे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश कार्यालय के सामने काले झंडे लहराकर प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि पिछले दिनों एससी-एसटी एक्ट को लेकर सवर्ण समाज के द्वारा भारत बंद का भी आह्वान किया था और कई जगह उसका असर देखने को मिला था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मोदी सरकार के द्वारा विधेयक पारित कराने को लेकर सवर्ण समाज में में नाराजगी खत्म होती नहीं दिख रही है। सवर्ण समाज से ही कुछ धड़े सरकार के फैसले के खिलाफ चुनावों में निपटने की चेतावनी दे चुके हैं। मध्य प्रदेश में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं लिहाजा सत्तारूढ़ सरकार किसी तरह का जोखिम उठाने से बच रही है। ऐसा कहा जाता है कि भारतीय जनता पार्टी का एक बड़ा वोट बैंक सवर्ण समाज से आता है।

Suggested News