बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शिया वफ्फ़ बोर्ड ने की लोगों की मदद, रोजगार के लिए दुकान और रहने के लिए आवास कराया उपलब्ध

शिया वफ्फ़ बोर्ड ने की लोगों की मदद, रोजगार के लिए दुकान और रहने के लिए आवास कराया उपलब्ध

PATNA : बिहार राज्य शिया वक़्फ़ बोर्ड लोगों की मदद के लिए कई कदम उठा रहा है. इसके लिए हजारों लोगों को रोजगार के लिए दुकान और सुकून की जिंदगी जीने के लिए जमीन बिल्कुल मुफ्त में दी जा रही है. शिया वक्फ बोर्ड ने 65 परसेंट विकलांगों को जकी इमाम अल्ताफ नवाब विज़ुनिशा स्टेट 7 ए ब्लॉक बी में दुकान  बनाकर रोजगार करने के लिए दिया है. 

इसी तरह से फुलवारी शरीफ में जुलूस के दौरान मारे गए आमिर हमजा के परिवार को पटना सिटी के 27 चांद कॉलोनी कानून के नियम के अनुकूल रहने के लिए शिया वक्फ बोर्ड ने जमीन दिया है. 

उनके परिवार ने इसके लिए शिया वक्फ बोर्ड का बहुत धन्यवाद दिया है. शिया वफ्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद अली ने कहा की बोर्ड ने इसी तरह से पिछले 4 साल में मजबूर और बेसहारा लोगों की मदद की है. 

चाहे वह रोजगार के लिए दुकान हो या सुकून की जिंदगी बसर करने के लिए आवास हो.


Suggested News