बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजधानी के रामकृष्णा नगर थाने का थानेदार सस्पेंड, एसएसपी गरिमा मलिक ने की कार्रवाई

राजधानी के रामकृष्णा नगर थाने का थानेदार सस्पेंड, एसएसपी गरिमा मलिक ने की कार्रवाई

पटना : बड़ी खबर आ रही है राजधानी पटना से जहां रामकृष्णा नगर थाना के प्रभारी थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार सस्पेंड कर दिया गया है. एसएसपी पटना ने LIC  एजेंट के घर डकैती काण्ड में लापरवाही के आरोप के बाद उन्हें सस्पेंड किया है. 

गौरतलब है कि राजधानी पटना में पिछले दिनों हुई एक के बाद एक लूट और डकैती की घटना ने पुलिस की नींद उड़ाकर रख दी है. 

क्या है पूरा मामला 

बीते शुक्रवार को  एलआइसी एजेंट हरेंद्र तिवारी के घर दिनदहाड़े डकैती की वारदात की जानकारी जब गृह स्वामी के द्वारा जब पुलिस को दी गई तब पुलिस ने उन्हें थाने आकर लिखित शिकायत करने की बात कहा गया। पुलिस घटनास्थल पर तबतक नही गई जबतक की पीड़ित थाने पर पहुंच घटना की पूरी जानकारी नहीं दी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि इतनी देर में अपराधी भागने में सफल रहा।

पीड़ित की  शिकायत के बाद काण्ड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है। वहीं इस पूरे ऑपरेशन से रामकृष्णा नगर थाने को अलग रखा गया है। रामकृष्ण नगर थाना को सिर्फ संदिग्ध पर नजर रखने की हिदायत दी गई है। इस मामले में पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

कुंदन की रिपोर्ट




Suggested News