बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन, कारोबारी फरार

मुजफ्फरपुर में पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन, कारोबारी फरार

MUZAFFARPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके मद्देनजर प्रदेश में शराब के बिक्री, भण्डारण और सेवन पर रोक लगा दी गयी है. इसका उल्लंघन करनेवाले पर कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान किया गया है. इसके बावजूद बिहार में धडल्ले से शराब का अवैध कारोबार किया जाता है. आये दिन शराब की बड़ी खेप ले जाने के मामले सामने आते हैं. 

वहीँ लोग शराब का सेवन करते भी पकडे जाते हैं. कई बार बिहार में अवैध रूप से शराब बनाने के मामले भी सामने आते हैं. जिसपर पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की जाती है. ऐसा ही मामला मुज़फ्फ्फरपुर में सामने आया है. जहाँ धड़ल्ले से अभी भी शराब बनाकर उसकी बिक्री की जा रही थी. बताया जा रहा है की नदी किनारे शराब छुपाकर रखी गयी थी. 

जहाँ पुलिस ने गंडक नदी के किनारे छापेमारी कर अवैध शराब को नष्ट कर दिया. साथ ही शराब बनानेवाली सामग्री को भी नष्ट कर दिया. QRT के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में शराब के अवैध कारोबारी भाग निकले. 

पुलिस उनकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है. बताया जा रहा है की एसएसपी के निर्देश पर QRT की ओर से यह कार्रवाई की गयी है. 

मुजफ्फरपुर से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News