आम बजट पर रालोजपा के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने जताई ख़ुशी, आत्मनिर्भर भारत का बताया बजट

आम बजट पर रालोजपा के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने जताई ख़ुशी, आत्मनिर्भर भारत का बताया बजट

PATNA : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने 2023 केंद्रीय बजट को आत्मनिर्भर भारत का बजट बताया। पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि आजादी के अमृत काल का यह पहला बजट समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण करेगा।


उन्होंने कहा की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा आज लोकसभा में लाया गया बजट संपूर्ण देशवासियों के आकांक्षा के अनुरूप वाला बजट है। वर्तमान बजट से देश में बड़े निवेश का रास्ता प्रशस्त होगा और रोजगार का अवसर भी बढ़ेगा। 

श्रवण अग्रवाल ने कहा की यह बजट हमारे देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में सहायक साबित होगा। वर्तमान केंद्रीय बजट में गांव गरीब किसान नौजवान खास करके मध्यमवर्गीय लोग जो देश के निर्माण में अपना अहम योगदान देते हैं उनका भी विशेष ध्यान रखा गया है। 

उन्होंने यह भी कहा की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बजट में देश के वंचितों के लिए भी कई कल्याणकारी योजनाओं को केंद्र में रखा गया है। साथ ही आम लोगों की हितों का भी ख्याल रखा गया है।

Find Us on Facebook

Trending News