बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अरेराज के सोमेश्वरनाथ मंदिर में श्रावणी मेला की हुई शुरुआत, शिवभक्तों के लिए किए गए विशेष इंतजाम

अरेराज के सोमेश्वरनाथ मंदिर में श्रावणी मेला की हुई शुरुआत, शिवभक्तों के लिए किए गए विशेष इंतजाम

MOTIHARI : अरेराज के प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेला का शुभारंभ वैदिनक मंत्रोचारण के बीच दीप प्रज्वलित कर डीएम शीर्षत कपिल अशोक, जिला पार्षद अध्यक्ष ममता राय, गोबिंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, हरसिद्धि विधायक कृष्णानंद पासवान व महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी द्वारा किया गया। डीएम ने कहा कि मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओ के सुविधा के लिए प्लान कर तैयार किया है। वह काफी सराहनीय है। मंदिर प्रबंधन के अथक प्रयास से सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर आकर्षण का केंद्र रहा है। श्रद्धालू भक्त के आने से ही मेला चलता है। 

वही कहा की दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी श्रद्धालुओ के साथ सेवा भाव से डियूटी करे। एसडीओ संजीव कुमार द्वारा श्रद्धालुओ को मिलने वाले सुविधा को प्रोजेक्टर पर दिखाया गया। मंदिर धर्मशाला के पास तिलावे नदी के पास  गंगा आरती किया गया। मंदिर महंत द्वारा सभी आगन्तुको को अंगवस्त्र व पुष्प गुक्ष देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व डीएम द्वारा नगर पंचायत द्वारा बनाये गए जिम व बैडमिंटन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। डीएम ने शकभरी पुष्प बाटिका व नगर पंचायत कार्यलय के पास फलदार व फूल का पेड़ लगाया। वही व्यव्सायी संघ संतोष कुमार व सुंदरम कुमार व पर्यटन भवन के संचालक द्वारा मोमेंटो देकर डीएम को सम्मानित किया गया।

बताते चलें की मोतिहारी जिला के अरेराज में अवस्थित बिहार प्रसिद्ध मनोकामना पूरक सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में श्रावण मास में पड़ोसी देश नेपाल, उतर प्रदेश सहित बिहार के भिन्न भिन्न जिलों से लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुचते है। श्रद्धालुओ के विशेष सुविधा को लेकर मंदिर प्रबंधन श्रद्धालुओ के लिए मंदिर परिसर में नि:शुल्क गंगाजल, महिला व पुरुष के लिए अलग अलग द्वार,निकास का वैकल्पिक निकास,दिव्य नंदी स्वरूप सहित कई सुबिधा से लैस किया गया है। वही अनुमंडल प्रशासन द्वारा निर्वाध विधुत आपूर्ति,साफ सफाई,शुद्ध पेयजल,चलत शौचालय सहित श्रद्धालुओ की सुबिधा को ध्यान में रखकर अलग अलग विभाग की जिमेवारी दी गयी है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी व सृरक्षा बल तैनात किया जा रहा है। मेटल डिडेक्टर, दर्जनों संवेदनशील सहित मंदिर के कोना कोना की सीसीटीवी से निगहबानी की जाएगी। जबकि शरारती तत्वो पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिस बल शहर में भ्रमणशील रहेंगे। मौके पर पूर्व विधायक मीना दुवेदी, पूर्व विधायक राजेन्द्र राम,कांग्रेस नेता जयप्रकाश पण्डेय ,नगर अध्यक्ष मंटू दुबे,जदयू जिला अध्यक्ष रतन पटेल,पवन राज,अनिल राय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Suggested News