बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

RJD ने श्याम रजक को बताई हैसियत, पहले टिकट के काबिल नहीं समझा अब दिया 'अदना' सा पद

RJD ने श्याम रजक को बताई हैसियत, पहले टिकट के काबिल नहीं समझा अब दिया 'अदना' सा पद

Patna:  राजद ने श्याम रजक की हैसियत बता दी है. विधानसभा चुनाव से पहले श्याम रजक नीतीश कुमार को झटका देने की चाल चली और मंत्री पद से इस्तीफा देने का एलान किया।CM नीतीश ने श्याम रजक के इस्तीफा देने से पहले ही जदयू से निकाल बाहर किया। जदयू से बेआबरू होकर निकाले जाने के बाद वे अगले दिन राजद में शामिल हुए थे। 

 राजद में शामिल होने के बाद तेजस्वी यादव ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा। पहले फुलवारी शरीफ से टिकट से वंचित कर दिया और अब इसके बाद काफी दिनों तक संगठन में भी कोई पद नहीं दिया। इतना ही नही मीडिया में बोलने पर भी अघोषित तौर पर पाबंदी लगा दी। 

दिखाई सही हैसियत

काफी दिनों बाद अब उन्हें संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष का अदना सा पद देकर सम्मानित किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने श्याम रजक को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। जगदानंद सिंह के साथ भूदेव चौधरी और प्रेम कुमार मणि को भी प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। 

बता दें श्याम रजक पहले जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव थे,नीतीश कुमार ने उन्हें विधानसभा में विधायक दल के उप नेता बनाया था। लेकिन अब राजद ने उन्हें वास्तविक हैसियत में ला खड़ा किया है।



Suggested News