पटना पुलिस के एसआई को ट्रैफिक नियमों का पालन कराना पड़ा महंगा, युवकों ने की हाथापाई, पुलिस ने हिरासत में लिया

PATNA : पटना में जहाँ लोग ट्रेफिक जाम की समस्या से परेशान हैं। वहीँ इस समस्या से निपटने में पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। हालाँकि इस दौरान पटना पुलिस के एक जवान को यातायात नियमो का पाठ पढ़ना महँगा पड़ा है।

ताजा मामला पटना के कोतवाली थाना के पास बने यातायात चेक पोस्ट का है। जहाँ एक बाइक पर सवार दो युवक डाकबंगला चौराहा की और से कोतवाली थाना के पास बने चेक पोस्ट से गलत यु टर्न लेते पकड़े गए। 

Nsmch
NIHER

यातायात चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी एसआई अजय कुमार सिंह ने जब इस बावत उसका चालान काटना चाहा। तब दोनों युवक पुलिसकर्मियों से उलझ गए और हाथापाई करने लगे। जिसमे पुलिसकर्मी अजय कुमार सिंह का वर्दी फट गया। 

घटना के बाद आरोपी दोनों युवक सन्नी और दिलीप ने भागने का प्रयास किया। जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने बाइक के साथ युवकों को पकड़ लिया और कोतवाली थाने के हवाले कर दिया है। फिलहाल कोतवाली थाना में लिखित शिकायत पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।  

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट