बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सावधान! आम खाने से पहले जान ले उसके साइड इफेक्ट्स

सावधान! आम खाने से पहले जान ले उसके साइड इफेक्ट्स

गर्मी का मतलब आम का मौसम, हम गर्मी का इंतज़ार कभी नहीं करते लकिन आम हमें उसका इंतज़ार करने का बहाना दे ही देती हैं. आम का हमें बेसब्री से इंतज़ार रहता। आम में विटामिन ए, कॉपर, आयरन और पोटैशियम जैसे तत्वों की खान है, लेकिन आम के कुछ नुकसान भी हैं. अधिक आम खाना आपके सेहत के लिए हानिकारक होता है.

स्किन प्रोब्लेम्स 

SIDE-EFFECTS-OF-AAM5.JPG

आम खाते वक्त हमारे मुँह में एक तरल पदार्थ अत है जिसे अगर साफ नहीं  कारन हमें स्किन प्रोब्लेम्स जैसे दाद, खुजली हो सकती हैं. 

डाइजेशन प्रॉब्लम

SIDE-EFFECTS-OF-AAM3.jpg

आज कल शुद्ध आम मिलना काफी मुश्किल हो गया है, अक्सर बज़ार में केमिकल वाले आम ही मिलते हैं. ऐसे में वे बीमारी नहीं देंगे तो और क्या देंगे। अगर आपको डाइजेशन प्रोब्लम है तो आम का सेवन कम से कम करें, आम कुछ बिमारियों को और बढ़ा देता है. उसमे से एक है डिजेशन प्रॉब्लम 

पिम्पल्स 

SIDE-EFFECTS-OF-AAM2.jpg

आम में काफी गर्मी होती है जो आपके पेट की गर्मी बढ़ा देता है जिससे आपको फुंसी या पिंपल्स हो सकते है. खुद को आम से दूर रखना थोड़ा मुश्किल है लेकिन अगर आप खूबसूरत चेहरा चाहते हैं तो थोड़ी दुरी तो रखने होगी 

डायबटीज़ 

SIDE-EFFECTS-OF-AAM4.jpg

आम एक मीठा फल है और अगर आपको डायबटीज़ है तो आम से थोड़ा परहेज़ करना होगा। आम आपके शुगर लेवल को बढ़ा सकता है

गठिया की परेशानी वाले लोगों को आम से कोसों दूर रहना चाहिए और साइनस के पेशेंट है तो आम का सेवन न करें

Suggested News