नौकरी पर मौन....बेरोजगारी पर मौन...... तेजस्वी यादव ने फिर ट्विट कर पीएम मोदी को घेरा, कहा- 'भारतीय जनता पार्टी से परेशान है भारतीय जनता'....
PATNA: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। पक्ष विपक्ष एक दूसरे के ऊपर जोरदार हमला बोल रहे हैं। चार चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। पांचवे चरण के मतदान के लिए चुनावी प्रचार जारी है। एक ओर जहां एनडीए के नेता बिहार में ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अकेले ही बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। तेजस्वी यादव एक ओर जहां ताबड़तोड़ रैली कर रहे तो वहीं सोशल मीडिया के जरिए भी पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी पर हमला बोला है।
हर मुद्दे पर मौन है तेजस्वी
तेजस्वी यादव लगातार पीएम मोदी पर मुद्दों को लेकर मौन रहने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है पीएम केवल इधर उधर की बातें करते हैं और मुद्दों के को लेकर एक शब्द नहीं बोलते। तेजस्वी ने ट्विट कर कहा कि, नौकरी पर मौन, बेरोजगारी पर मौन, महंगाई पर मौन, गरीबी पर मौन, पलायन पर मौन, किसानों पर मौन, बेटियों पर मौन, छात्रों पर मौन, शिक्षा पर मौन, मुद्दों पर मौन, पेपर लीक पर मौन और बिहार को विशेष राज्य के दर्ज़ा पर मौन। पीएम मोदी इन सभी मुद्दों की बातों पर मौन हैं।
नकारात्मकता में डूब चुके हैं पीएम
तेजस्वी ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री जी नकारात्मकता में इतने डूब चुके है कि विकास-निवेश और बिहार की बेहतरी के बारे में कभी कोई सकारात्मक बात नहीं करते? 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 सांसद देने के बावजूद मोदी सरकार ने बिहार के लिए क्या किया? ये 𝟓 वर्ष में सिर्फ़ चुनाव में वोट लेने आते है, उसके बाद बिहार को दरकिनार कर देते है। उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी से भारतीय जनता परेशान है। 10 वर्षों में मोदी सरकार ने झूठ, जुमले, छल व कपट के माध्यम से देशवासियों को ठगने के सिवाय कुछ नहीं किया।
भारतीय जनता परेशान है भारतीय जनता पार्टी से
वहीं बीते दिन भी ट्विट कर तेजस्वी यादव ने कहा था कि, भारतीय जनता परेशान है भारतीय जनता पार्टी से। इसलिए 𝟐𝟎𝟐𝟒 का चुनाव देश की जनता स्वयं 𝐁𝐉𝐏 से लड़ रही है और कह रही है “𝐂𝐡𝐚𝐧𝐠𝐞 𝐢𝐧 चौबीस”, “𝐂𝐇𝐀𝐍𝐆𝐄 𝐈𝐍 𝟐𝟒- चेंज इन चौबीस”। देश के युवा कह रहे है कि हमारा 𝐏𝐚𝐩𝐞𝐫 𝐋𝐞𝐚𝐤 कराने वाली बीजेपी का हम 𝐄𝐥𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐋𝐞𝐚𝐤 करेंगे।