बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सड़क पर बिखरी थी चांदी ही चांदी, चुनकर लोग हो गए मालामाल, पढ़िए पूरी खबर

सड़क पर बिखरी थी चांदी ही चांदी, चुनकर लोग हो गए मालामाल, पढ़िए पूरी खबर

SITAMRHI : बुधवार की सुबह जब सीतामढ़ी जिले के सुरसंड प्रखंड में लोग सोकर उठे तो उनकी आँखें फटी की फटी रह गयी. सुरसंड के टावर चौक से लेकर बराही गाँव तक सड़क पर चांदी ही चांदी बिखरी पाई गयी. इस घटना को देखकर लोग हैरत में पड़ गए. 

इसे भी पढ़े : सोनपुर मेला के 20 अस्थायी थानो के लिए थानाध्यक्षों की हुई प्रतिनियुक्त, एसपी ने जारी किया आदेश

लोग एक दुसरे से पूछते नजर आये कि सड़क पर इतनी चांदी आई कहाँ से. इसके बाद लोग चांदी की छोटी-छोटी बूंदों को चुनकर घर ले जाने लगे. सड़क पर चांदी चुनने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. चांदी चुनने के लिए आसपास के लोग भी सड़क पर जमा हो गए. 

उधर आशंका जताई जा रही है कि नेपाल बॉर्डर नजदीक होने से कोई तस्कर बोरियों में चांदी भरकर ले जा रहा होगा. इसी दौरान बोरियां फट गयी होंगी और चांदी रोड पर गिरने लगा. लोग चांदी की तस्करी से इंकार नहीं कर रहे हैं. बताते चलें की नेपाल बोर्डेर नजदीक होने से अक्सर इस इलाके में तस्कर सक्रिय रहते है. 

इसे भी पढ़े : करतारपुर पर इमरान के फैसले को सेना ने पलटा, गफूर ने कहा-भारतीयों के लिए पासपोर्ट जरुरी

बिहार पुलिस की इस इलाके पर खास नजर रहती है. इसके बावजूद तस्कर तस्करी की घटना को अंजाम देते हैं.  इस घटना की सूचना पाकर सीतामढ़ी जिले की पुलिस सुरसंड पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गयी. 

Suggested News