बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सिपाही भर्ती परीक्षा : पटना में अभ्यर्थियों ने किया जमकर बवाल, नवादा में चार निष्कासित

सिपाही भर्ती परीक्षा : पटना में अभ्यर्थियों ने किया जमकर बवाल, नवादा में चार निष्कासित

नवादा : केन्द्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती  बिहार, पटना द्वारा बिहार पुलिस संगठन में सिपाही पद पर नियुक्ति हेतु रविवार को 27 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा ली गई. इस दौरान कदाचार के आरोप में चार परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार अंकित कुमार, कुलैजन कुमार, वीरेश कुमार और राजेश कुमार को निष्कासित किया गया है. 

स्टैटिक दंडाधिकारी ने कदाचार में संलिप्त पाए जाने पर चारों को परीक्षा से बाहर का रास्ता दिखाया. वहीँ बताया गया की पहली पाली की परीक्षा में 8641 और दूसरी पाली में 8645 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. 

उधर पटना में कदमकुआं थाना क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है की सिपाही भर्ती परीक्षा सेंटर पर अभ्यर्थी के लेट पहुँचने पर स्कूल प्रशासन की ओर से गेट बंद कर दिया गया. जिसके बाद अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा को शांत कराया. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया की समय पर पहुँचने के बाद भी गेट बंद कर दिया गया. 

नवादा से अमन सिन्हा और पटना से अनिल की रिपोर्ट 

Suggested News