इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपी के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. उत्तरपुस्तिका में लिखे सवालों के जवाब पढ़कर मूल्यांकनकर्ता लोट पोट हो गए. किसी ने बेटी का तो किसी ने शादी का हवाला दिया. छात्रों द्वारा दिए गए जवाबों की चर्चा भी खूब हो रही है, किसी ने बेटी बनकर तो किसी ने बीमार रहने की बात बता कर परीक्षा में पास करने की गुहार लगायी है.
परीक्षार्थियों द्वारा इस प्रकार पास करने के लिए अनुरोध किया गया
गौरतलब है कि कोरोना की वजह से कई विद्यार्थियों का पढ़ाई बाधित रही, ऐसे में जब इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरु हुई तो फेल होने के डर से परीक्षार्थियों ने सवालों का जवाब अजब-गजब तरीके से देना शुरु किया. ज्यादातर बच्चों ने शिक्षकों से अनुरोध किया है कि सर मुझे फेल मत कीजिएगा, बेटा बेटी समझकर नंबर दे दीजिएगा. कुछ ऐसी कॉपियां भी मिली जिसमें जवाब देने की जगह पर प्रश्न को ही कई बार लिख दिया गया. इसके अलावा कुछ परीक्षार्थियों ने तो हद ही कर दी. कॉपी में अपना मोबाइल नंबर लिख कर अपील की और संपर्क करने का भी अनुरोध किया. कुछ परीक्षार्थियों ने अनुरोध किया कि सर मेरी शादी टूट जाएगी पास कर दीजिएगा, अगर फेल हो जाएंगे तो पता नहीं क्या होगा.
भक्ति आंदोलन के सवालों में जवाब इस प्रकार मिला
सेवा में, श्रीमान
विषय-भक्ति आंदोलन के संबंध में.
महाशय, सविनय निवेदन यह है कि हम बजरंगबली के भक्त हैं. मुझे भक्ति करने के लिए फरवरी महीने तक छुट्टी देने का प्रयास करें.
वंदना शर्मा की रिपोर्ट