बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कुख्यात बब्लू दूबे हत्याकांड में शामिल सिगरेट सिंह को एसआईटी ने किया अरेस्ट

कुख्यात बब्लू दूबे हत्याकांड में शामिल सिगरेट सिंह को एसआईटी ने किया अरेस्ट

न्यूज4नेशन डेस्क-चंपारण का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल सिगरेट सिंह को एसआईटी ने अरेस्ट कर लिया है. सिगरेट सिंह की तलाश काफी दिनों से पुलिस को थी. आखिरकार एसआईटी की टीम ने सिगरेट सिंह को हरियाणा के गुरुग्राम से अरेस्ट किया है. सिगरेट सिंह पर पुलिस ने 50 का ईनाम भी रखा था.

 SIT-ARREST-CIGARETTE-SINGH-FROM-GURUGRAM1.jpg

आपको बता दें कि सिगरेट सिंह पर हत्या और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं. सिगरेट सिंह चंपारण जिले में अपनी पैठ बना चुका था. इस अपराधी का नाम जुर्म की दुनिया में बहुत तेजी से बढ़ा. कुख्यात अपराधी बब्लू दूबे की कोर्ट परिसर में हत्या के मामले में भी पुलिस को इसकी तलाश थी.जानकारी के मुताबिक बेतिया कोर्ट में पेशी के दौरान बब्लू दूबे की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में सिगरेट सिंह भी शामिल था. बताया जाता है कि 11 मई नौतन की प्रमुख कलावती देवी के पति सुरेश यादव से वर्ष 2012 में 10 लाख रूपये रंगदारी के तौर पर मांगने से जुडे मामले में प्रथम श्रेणी न्यायाधीश कुमुद रंजन की अदालत में पेशी के बाद बब्लू दूबे के करीब 11 बजे सीढी से उतरने के वक्त अदालत परिसर में ही पूर्व से घात लगाए तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके बब्लू देव की हत्या की हत्या कर दी थी. कोर्ट परिसर में हत्या के इस वारदात ने सनसनी फैला दी थी. कोर्ट परिसर में बब्लू देव की हत्या के मामले को सिगरेट सिंह की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी. सिगरेट सिंह पर मोतिहारी शहर में ही कांग्रेस नेता के बेटे छोटु जयसवाल की हत्या का भी आरोप है.

Suggested News