बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी से 50 हजार के इनामी और बबलू दुबे हत्याकांड के आरोपी लालटेनवा को SIT ने किया अरेस्ट, दो पिस्टल, एक कट्टा भी बरामद

मोतिहारी से 50 हजार के इनामी और बबलू दुबे हत्याकांड के आरोपी लालटेनवा को SIT ने किया अरेस्ट, दो पिस्टल, एक कट्टा भी बरामद

मोतीहारी : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।पुलिस के लिए सिरदर्द बना 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी राजतिलक उर्फ़ लालटेन को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है ।गिरफ्तार अपराधी के साथ पूर्व मुखिया और उसका बेटा भी पकड़ा गया है ।गिरफ्तार अपराधी से एसपी नवीन चंद्र झा व चकिया डीएसपी पूछताछ में जुटे है ।गिरफ्तार अपराधी पर बेतिया कोर्ट में बबलू दुबे हत्याकांड ,कुंवरपुर मुखिया पति व पुत्र हत्या कांड सहित 15 संगीन अपराध का आरोपी है ।

पुलिस के लिए सिरदर्द बना 50 हजार के इनामी अपराधी सुमित कुमार उर्फ राजतिलक उर्फ लालटेन को पुलिस की एसआईटी  टीम ने पीपरा थाना क्षेत्र से किया है ।वह पीपरा थाना क्षेत्र के तजयापुर का रहने वाला बताया जा रहा है ।गिरफ्तार अपराधी पर पंद्रह दिन पूर्व एसपी के अनुसंशा पर डीजीपी ने 50 हजार का इनाम की घोषणा किया था ।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए राजतिलक के नेतृत्व में कुछ अपराधी जमावड़ा लगाए है।पुलिस ने अपना जाल बिछाकर  इनामी अपराधी राजतिलक,वेदिबन पंचायत के पूर्व मुखिया रामपुकार तिवारी,उसके पुत्र संतोष तिवारी के अलावा एक को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तात किया गया है ।

इनामी अपराधी राजतिलक पर बबलू दुबे हत्याकांड,कुंवरपुर के मुखिया पति बीरेंद्र ठाकुर उसके पुत्र की गोली मारकर हत्या ।नमस्ते बिहार के मालिक पर गोली मारने सहित लगभग 15 जघन्य अपराधों में शामिल होने की बात पुलिस बता रही है।गिरफ्तारी के बाद एसपी नवीन चंद्र झा व चकिया डीएसपी शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार राजतिलक से पूछताछ चल रही है ।

Suggested News