बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीतामढ़ी में दिखा बाघ, गांव के लोगों में दहशत, वन विभाग की टीम को दी गई सूचना

सीतामढ़ी में दिखा बाघ, गांव के लोगों में दहशत, वन विभाग की टीम को दी गई सूचना

सीतामढ़ी: बड़ी खबर है जिले के बथनाहा से परिहार रोड में करबन्ना पंचायत से जहांं बीती रात 2 बाघ को ग्रामीणों द्वारा देखे जाने की सूचना मिली है। दोनों बाघ ने गांव के मवेशी का शिकार किया है जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी है. ग्रामीणों के अनुसार दोनों बाघ उसी पंचायत में बांध से सटे झाड़ी में छुपे हुए हैं.  जिला वन विभाग से नरेश प्रसाद घटना स्थल पर  पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं. 

दोनों बाघ संभवत सीमा पार नेपाल के जंगलों से भटक कर आ गए है. सूचना के बाद बथनाहा एवं परिहार के बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष को उचित कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. 

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने बताया है कि कुछ ग्रामीणों द्वारा फोन किया गया है. उसी आलोक में प्रशानिक अलर्ट जारी किया गया है। अभी यह स्पष्ट नही है कि बाघ है या तेंदुआ ….पूरी जानकारी आने पर ही बताया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।


सीतामढ़ी से आदित्य आर्य की रिपोर्ट

Suggested News