बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भगवान हनुमान के नारों से गूंजा माता सीता की नगरी सीतामढ़ी, निशान यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालू

भगवान हनुमान के नारों से गूंजा माता सीता की नगरी सीतामढ़ी, निशान यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालू

SITAMARHI : नगर के महावीर स्थान स्थित सिद्धपीठ श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत निशान यात्रा में शामिल होने आ रहे भक्तों द्वारा कतारबद्ध लाइन लगाने से हुई। सुबह मंदिर परिसर से हनुमानजी की पताका यानि निशान की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। सुसज्जित शोभा यात्रा में भक्त श्री हनुमान जी का डोला लेकर आगे आगे चल रहे थे। जबकि हनुमान भक्तों ने अपने आराध्य के श्री चरणों में 1500 निशान अर्पित किये। निशान यात्रा से पूर्व सभी निशानों, श्री हनुमानजी की पूजा व आरती की गई और सभी भक्त निशान लेने से पूर्व जय सियाराम का पट्टा व श्री हनुमान का बैच लगाकर सुसज्जित हो गए थे। यात्रा में रथ पर स्थापित श्री राम दरबार और दक्षिणमुखी हनुमान का स्वरुप अनोखी छटा बिखेर रहा था। वहीं यात्रा मार्ग में जय सियाराम – जय सियाराम के जयघोष से श्रद्धालु भाव विभोर हो रहे थे। यात्रा मार्ग में भक्त "आज हनुमान जयंती है, ऐसा लगता है सारे संसार में मस्ती है “, “ श्री राम जानकी बैठे है। मेरे सीने में “, “ दुनिया चले ना श्री राम के बिना, राम चले ना हनुमान के बिना “ छम छम नाचे वीर हनुमाना “ जैसे भक्ति गीतों से सम्पूर्ण नगर गुंजायमान होकर सीता नगरी हनुमानमय हो गई। 

निशान यात्रा का केन्द्र केवल पुरुष भक्त ही नहीं, बल्कि महिलाओं, युवतियों व बच्चे भी थे। सभी श्री हनुमान निशान के साथ झूमते गाते दिखाई दे रहे थे। यात्रा मंदिर प्रांगण से निकलकर रतन चौक, जानकी मन्दिर, सोनापट्टी, सीताराम चौक, विजय शंकर चौक, गाँधी चौक, सिनेमा रोड, गुदरी बाज़ार रोड, कोट बाज़ार का परिभ्रमण कर वापस हनुमान मंदिर लौट गया। यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं ने जगह जगह अपने घरों की छतों से पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के बीच विभिन्न स्थानों पर नगर वासियों ने शीतल पेयजल, कोल्ड ड्रिंक आदि का वितरण किया। निशान यात्रा के उपरान्त श्री हनुमान के श्री चरणों में निशान अर्पित कर सभी श्रद्धालु निशान अपने साथ प्रसाद के रूप में ले जाकर अपने अपने घरों की छतों की मुंडेर पर ध्वज के रूप में स्थापित कर लिए। ये भावना रहती है की ध्वज के रूप में श्री हनुमान उनकी रक्षा कर रहे है।

निशान यात्रा में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की सक्रिय उपस्थिति ने निशान यात्रा की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के साथ भक्तों के रंग में रंग कर जो उत्साह बढ़ाया। उससे पुलिस – पब्लिक की बीच विश्वास की मजबूत डोर भी दिखी। श्री दक्षिणमुखी हनुमान मन्दिर के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सुन्दरका ने कहा कि यात्रा के दौरान हजारों स्त्री, पुरुष व बच्चों ने बिना थके कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दिखाई। जिसे देखकर नगरवासी आनन्दित हो रहे थे।

सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट

Suggested News