बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दरौंदा विस सीट को लेकर बीजेपी के पूर्व MP और जेडीयू सांसद पति आमने-सामने,JDU प्रत्याशी ने बीजेपी नेता को बताया मानसिक रूप से दिवालिया

दरौंदा विस सीट को लेकर बीजेपी के पूर्व MP और जेडीयू सांसद पति आमने-सामने,JDU प्रत्याशी ने बीजेपी नेता को बताया मानसिक रूप से दिवालिया

PATNA: बीजेपी के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव और जेडीयू सांसद के पति और दरौंदा विस के संभावित प्रत्याशी अजय सिंह के बीच तकरार चरम सीमा पर पहुंच गया है।पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने जहां जेडीयू प्रत्याशी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो जेडीयू उम्मीदवार अजय सिंह ने भी बीजेपी के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव को मानसिक रूप से दिवालिया करार दिया है।सिवान के सांसद कविता सिंह के पति और दरौंदा से जेडीयू के संभावित उम्मीदवार अजय सिंह ने कहा है कि वे इन दिनों लालटेन जलाते चल रहे हैं।वे इस बार अपने बेटा के लिए लालटेन से टिकट चाहते थे।लेकिन राजद ने भी उनके बेटा को टिकट नहीं दिया।

लोकसभा चुनाव के दौरान भी वे लालटेन जलाते चल रहे थे।बावजूद इसके सिवान की जनता ने जेडीयू प्रत्याशी कविता सिंह की जीत दिला दी।अजय सिंह ने कहा कि इस बार दरौंदा विधानसभा सीट पर भी वहां की जनता हमें जीता कर भेजगी।क्यों कि दरौंदा के लिए हमारी मां ने जो सपना देखा था वह अब भी अधूरा है जिसे पूरा करना है।ओमप्रकाश यादव पर हमला बोलते हुए अजय सिंह ने कहा कि वे पागल की तरह बयान दे रहे हैं।उनके बयान से उन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

ये भी पढ़ें--- जेडीयू प्रत्याशी के विरोध में उतरे बीजेपी के पूर्व सांसद , कहा- अपराधी की मदद करने से अच्छा है जहर खाकर मर जाना

बता दें कि  बीजेपी के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने दरौदा से जेडीयू के उम्मीदवार अजय सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है। ओमप्रकाश यादव ने कहा कि वे जहर खाकर मरना पसंद करेंगे लेकिन अजय सिंह को वोट नहीं देंगे।बीजेपी के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि अजय सिंह पर 24 से ज्यादा मामला लंबित है। उन्होंने कहा कि अगर शहाबुद्दीन गलत है तो अजय सिंह ठीक कैसे हैं। सीवान की जनता ने अपराध और अपराधी के खिलाफ उन्हें निर्दलीय चुनाव जीताकर संसद में भेजा था। अब वे किस मुंह से जनता से एक अपराधी के लिए वोट मांगने जाएंगे। वे न तो अजय सिंह के लिए वोट मांगेंगे न ही उनको अपना वोट देंगे।

Suggested News