बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खनन विभाग के गश्ती दल पर हमला, माइनिंग ऑफिसर, पुलिस समेत छह घायल

खनन विभाग के गश्ती दल पर हमला, माइनिंग ऑफिसर, पुलिस समेत  छह घायल

SARAN : जिले में बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ खनन विभाग और पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत डोरीगंज थाना क्षेत्र स्थित सिंगही गांव के पास नदी में बालू लदे नाव को जब्त करने गई पुलिस व खनन विभाग की टीम पर नाविकों द्वारा पथराव किया गया। पथराव की इस घटना में खनन अधिकारी, होमगार्ड के दो व बीएमपी का एक जवान जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


SIX-INJURED-INCLUDING-ATTACKING-TEAM-MINING-OFFICER-POLICE-TO-SEIZE-SAND-LADEN-BOAT2.jpg

बताया जा रहा है कि खनन पदाधिकारी राजीव कुमार भारती, खनन अधिकारी उधव जी स्थानीय पुलिस बल के साथ बोट से नदी में गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान सिंगही राघोबाबा के मठिया के पास बालू लदे तीन नावों को नदी से बालू को उतारते देखा। नावों को जब्त करने के लिए जैसे ही अधिकारी व पुलिस बल के जवान पहुंचे, वहां मौजूद नाविकों व बालू धंधेबाजों ने पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में खनन अधिकारी उधव जी, होमगार्ड के दो तथा बीएमपी का एक जवान के साथ-साथ एक नाविक जख्मी हो गए। 

SIX-INJURED-INCLUDING-ATTACKING-TEAM-MINING-OFFICER-POLICE-TO-SEIZE-SAND-LADEN-BOAT3.jpg

बताया जा रहा है कि नाविको और बालू कारोबारियों द्वारा इतना पथराव किया जा रहा था कि गश्ती दल को दो बालू लदे दो नावों को छोड़ बोट लेकर भागना पड़ा। 

Suggested News