बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पंचायत चुनाव का छठा चरण : 37 जिलों के 57 प्रखंडों में मतदान आरंभ, लेकिन रिजल्ट के लिए करना होगा दस दिन का इंतजार

पंचायत चुनाव का छठा चरण : 37 जिलों के 57 प्रखंडों में मतदान आरंभ, लेकिन रिजल्ट के लिए करना होगा दस दिन का इंतजार

PATNA : बिहार पंचायत चुनाव  में आज छठवें चरण के लिए के लिए वोटिंग की जा रही है, इस दौरान सूबे के 37 जिलों के 57 प्रखडों में वोटिंग की जा रही है। इस चरण में 7862 मतदान भवनों में कुल 11959 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।  लेकिन पूर्व की तरह इन सीटों पर परिणाम 48 घंटे में नहीं आएंगे। बिहार पंचायत चुनाव में छठे चरण की सीटों पर 3 नवंबर यानि छोटी दीपावली के दिन मतदान होगा ।  चूंकि दीपावली और छठ त्योहार तुरंत है, ऐसे में प्रत्याशियों को  इन सीटों पर दीपावली और छठ के बाद मतगणना होगी । अब छठे चरण की सीटों पर रिजल्ट के लिए 10 दिनों का इंतजार करना होगा । यहां मतगणना 13 और 14 नवंबर को होगी ।

छठे चरण में पदों की कुल संख्या 26 हजार 200 है जिसमें ग्राम पंचायत के सदस्य के 11,592 पद हैं । मुखिया के 848 पद हैं , पंचायत समिति सदस्य के 1186 , जिला परिषद् सदस्य के 134 , ग्राम कचहरी पंच के 11592 और सरपंच के 848 पद हैं । 

94 हजार उम्मीदवार मैदान में

इस चरण में चुनाव लड़नेवाले कुल उम्मीदवारों की संख्या 94188 है।  पुरूष उम्मीदवारों की संख्या 43 हजार 840 है तो महिला उम्मीदवारों की संख्या 50348 है । पदवार उम्मीदवारों की संख्या की बात करें तो ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 53 हजार 192 उम्मीदवार मैदान में हैं । इसके अलावा मुखिया पद पर 6976 उम्मीदवार मैदान में हैं । पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 7844 उम्मीदवार मैदान में हैं । जिला परिषद् सदस्य पद पर 1378 उम्मीदवार , ग्राम कचहरी पंच पद पर 19 हजार 633 उम्मीदवार मैदान में है । ग्राम कचहरी सरपंच के पद पर 5 हजार 165 उम्मीदवार मैदान में हैं ।

3,146 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन 

छठें चरण की सीटों पर 3146 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है । ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 123 उम्मीदवार , ग्राम कचहरी पंच पद पर 3022 , ग्राम कचहरी सरपंच पद पर 1 और जिला परिषद् सदस्य की 2 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।

कड़ी सुरक्षा के प्रबंध

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक छठे चरण को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.पुलिस मुख्यालय ने आश्वस्त किया कि जिस तरह से पूर्व के पांच चरण शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त तरीके से सफल हुए हैं, ठीक उसी प्रकार छठा चरण भी सफल होगा


Suggested News