बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

स्कूली बच्चों के पैरेंट्स नीतीश से लगा रहे इंसाफ की गुहार, जानिए क्यों

स्कूली बच्चों के पैरेंट्स नीतीश से लगा रहे इंसाफ की गुहार, जानिए क्यों

पटना। अब तक राजनीतिक दलों या सामाजिक संगठनों द्वारा सड़क पर प्रदर्शन करते देखा गया है, अब इस लिस्ट में स्कूल में पढ़नेवाले बच्चों के पैरेंट्स भी शामिल हो गए है। बुधवार को  निजी स्कूल द्वारा फीस वसूली को लेकर सैंकड़ों की संख्या में अभिवावक सड़क पर धरना प्रदर्शन करते नजर आए। 

 नीतीश जी इन्साफ करो, हमारी फीस माफ करो

खगौल रोड स्थित संत कैरेंस सेंकेडरी से शुरू होकर सगुना मोड़ तक पहुंची। इस दौरान हाथों में वह अपनी मांगों को लेकर विभिन्न प्रकार की तख्ती थामे हुए थे। इन तख्तियों में सीएम से इंसाफ की गुहार लगाई गई है। इन अभिभावकों ने बताया कि लॉकडाउन में हम लोगों को आर्थिक रूप से काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। कई लोगों की नौकरी भी चली गई। ऐसे में निजी स्कूलों द्वारा वार्षिक शुल्क, ट्रांसपोर्ट शुल्क देना संभव नहीं है। 

किस्तों में भुगतान की मांगी अनुमति

सड़क पर उतरे अभिभावकों ने सरकार से मांग की है प्राइवेट स्कूलों द्वारा किए जा रहे वार्षिक शुल्क और वाहन शुल्क को आधा किया जाए और उसे किस्तों में भुगतान करने की व्यवस्था की जाए। अभिभावकों ने इस संबंध में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव और जिलाधिकारी से हस्तक्षेप करने की अपील की है। 

Suggested News