बिहार की सबसे बड़ी पार्टी का सबसे छोटा कार्यालय, राजद को ऑफिस विस्तार के लिए मिली नई जमीन, फिर भी जदयू और भाजपा से पिछड़ी पार्टी

बिहार की सबसे बड़ी पार्टी का सबसे छोटा कार्यालय, राजद को ऑफिस विस्तार के लिए मिली नई जमीन, फिर भी जदयू और भाजपा से पिछड़ी पार्टी

पटना. पटना. राजद प्रदेश कार्यालय विस्तार को हरी झंडी मिल जाने के बाद भी बिहार के तीन प्रमुख राजनीतिक दलों राजद, जदयू और भाजपा में सबसे छोटा कार्यालय परिसर राजद का ही रहेगा. दरअसल, पटना के वीरचंद पटेल मार्ग स्थित राजद का प्रदेश कार्यालय अब और भी भव्य होने वाला है. वीरचंद पटेल पथ स्थित मुख्य कार्यालय में जगह की खासी कमी थी. ऐसे में पार्टी कार्यालय के विस्तार की मांग लगातार उठ रही थी. अब आखिरकार यह मांग पूरी हो गई है. बीते शुक्रवार को पार्टी के बगल में बने प्लॉट को राजद को एलॉट कर दिया गया है.

हालांकि कार्यालय विस्तार के लिए राजद को जमीन मिलने के बाद भी जदयू और भाजपा के मुकाबले उसका कार्यालय छोटा ही रहेगा. राजद को मौजूदा कार्यालय के लिए 19,842 वर्ग फीट जमीन दी गई थी. अब जमीन का एक और हिस्सा मिलने के बाद राजद प्रदेश कार्यालय 34 हजार वर्ग फीट का हो जाएगा. लेकिन विधायकों के मामले में बिहार में नंबर शीर्ष स्थान वाली राजद इस विस्तार के बाद भी पार्टी कार्यालय परिसर के मामले में तीसरे नंबर पर है. 

वीरचंद पटेल पथ स्थित जेडीयू का प्रदेश कार्यालय 66,000 वर्ग फीट में है जबकि बीजेपी का कार्यालय 52 हजार वर्ग फीट का है. इन दोनों के मुकाबले राजद का प्रदेश कार्यालय परिसर अभी तक 19,842 वर्ग फीट के परिसर में था. यानी जेडीयू के मुकाबले मात्र 30 फीसदी और भाजपा के मुकाबले 37 फीसदी सरकारी स्थान ही आरजेडी कार्यालय को है. अब राजद को 13,797 वर्ग फीट और जमीन मिल जाने पर आरजेडी के पास 33,642 वर्ग फीट जमीन उपलब्ध हो गई है. हालांकि, यह जेडीयू परिसर का 50 फीसदी और बीजेपी परिसर का 67 फीसदी ही होगा.

राष्ट्रीय जनता दल को 2020 विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में सफलता मिली थी. पार्टी ने उसके बाद से ही राजद कार्यालय विस्तार के लिए अतिरिक्त भूमि की मांग की थी. राजद कार्यालय के बगल में स्थित जमीन को तब हाईकोर्ट से जुड़ा भूखंड बताकर राजद को देने से मना कर दिया था. इसका राजद ने जोरदार विरोध भी किया था कि भाजपा और जदयू के मुकाबले उसके विधायकों की संख्या ज्यादा है इसलिए उसे ज्यादा बड़ा परिसर चाहिए. लम्बे इंतजार के बाद अब राजद को भले ही कार्यालय परिसर विस्तार के लिए भूखंड मिल गया हो लेकिन अभी भी जदयू और भाजपा के मुकाबले राजद राज्य में कार्यालय परिसर के मामले में तीसरे नंबर पर ही रह गई है. 

Find Us on Facebook

Trending News