बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

होशियार : पारा 46 डिग्री के पार, आज भी आसमान से बरसेगी आग

होशियार : पारा 46 डिग्री के पार, आज भी आसमान से बरसेगी आग

NEWS4NATION DESK : औरंगाबाद में 30 गया में 25 नवादा में 8 की मौत। जी हां, 15 किलोमीटर की रफ्तार से चली पछुआ हवा और 46 डिग्री के टेंपरेचर में मगध की धरती पर मौत का कारखाना खोल कर रख दिया ।

सिर्फ 24 घंटे में 71 लोगों ने लू की वजह से जान गवां दी। सबलोग हतप्रभ है सीएम से लेकर डीएम तक डॉक्टर से आम जनता से लेकर डॉक्टर तक।

बताया जा रहा है कि जिस पर भी लू का असर हुआ वह 102 से लेकर 108 डिग्री तक के बुखार की चपेट में आया और काल के गाल में समा गया।

बताया गया है कि लू के चपेट में आये लोगो को अगर अस्पताल में AC  या ठंडी हवा में रखा जाता तो मुमकिन था कि जान बच जाती। अस्पताल आये मरीजों को एंटीबॉयोटिक और बुखार की दवाएं दी जा रही थी लेकिन वह बेअसर साबित हो रहा था और मरीज दम तोड़ रहे थे। दोपहर से लेकर शाम तक औरंगाबाद के अस्पताल में मरने वालों की संख्या 30 पार कर गयी।

इसी तरह गया और इसके आसपास के इलाके में भी लू से 25 से ज्यादा मौत हो चुकी है। जबकि नवादा में 13 लोगों की जान अबतक जा चुकी है। 

Suggested News