स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के साथ लालू प्रसाद पर साधा निशाना, कहा - इनके अलायंस के लोग चारा खाते हैं, वो उनके घर मटन खाने चले जाते हैं

NEW DELHI  : संसद में प्रधानमंत्री के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ आज राहुल गांधी के जबरदस्त भाषण के बाद सरकार की तरफ से स्मृति ईरानी ने मोर्चा संभाला और एक एक कर राहुल गांधी पर चौतरफा हमला बोला। उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी की देश भक्ती से लेकर सवाल उठाए। साथ ही उनके अलाएंस में सहयोगी लालू प्रसाद को भी निशाने पर लिया। स्मृति ईरानी ने देश की खराब हालत के लिए परिवारवाद को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि उनके एलाएंस के लोग चारा खाते हैं और राहुल गांधी उनके घर मटन खाते हैं। 

स्मृति ईरानी यहीं पर नहीं रुकी, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के एलाएंस के लोग रेल की नौकरी के लिए लोगों की जमीन खाते हैं और ये जाकर उनके गले लगते हैं। इन सबके एक ही मजबूरी है।