चुनावी माहौल में जमकर हो रही है शराब की तस्करी, राजधानी पटना में 500 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त

चुनावी माहौल में जमकर हो रही है शराब की तस्करी, राजधानी पटना

PATNA : शराबबंदी वाले बिहार में लगातार शराब की तस्करी की जा रही है। ताजा मामला पटना के बेउर जेल के पास का है। जहां गुप्त सूचना के अनुसार मध्य निषेध विभाग की टीम ने शराब से भरा हुआ ट्रक को पकड़ा है। जिसमें लगभग 40 लाख रुपए की शराब जब्त की गई है। 

वहीं मद्य निषेध के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी एक ट्रक हुंडई शोरूम के पास खड़ी है और उसमें शराब है। वही मद्य निषेध के अधिकारी अपने टीम के साथ पहुंचकर जब उस ट्रक को सर्च किया तो उसमें विदेशी शराब मिला। उन्होंने बताया कि ट्रक में लगभग 500 कार्टन शराब लोड था, जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख के आसपास बताई जा रही है।

NIHER

मध्य निषेध विभाग के अधिकारी ने बताया कि जहां ट्रक खड़ी थी वहां शायद ड्राइवर की आदला बदली करनी थी और ऐसा हो ना पाया और ट्रक को हमने पकड़ लिया। फिलहाल शराब की गिनती चल रही है।

Nsmch

REPORT - RAJNISH