बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गैस एजेंसी के कर्मचारी से बैग झपटकर उचक्का फरार, पहले से ही बैंक में था मौजूद

गैस एजेंसी के कर्मचारी से बैग झपटकर उचक्का फरार, पहले से ही बैंक में था मौजूद

NAWADA: वारिसलीगंज स्थित स्‍टेट बैंक की शाखा में ही व्यक्ति से लूट हो गई. उचक्का पहले से ही बैंक के अंदर मौजूद था और मौका मिलते ही हाथ साफ कर लिया. दरअसल, इंडेन गैस एजेंसी का कर्मी रुपए जमा करने के लिए बैंक गया था. उसके पास करीब चार लाख रुपये बैग में थे. इसी दौरान कर्मी को धक्का देकर उचक्‍का बैग लेकर फरार हो गया. 

घटना के बाद बैंक शाखा के दरवाजे को लॉक कर लोगों की तलाशी ली गई, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. वह उचक्का बैग झपटकर भाग चुका था. मामले को लेकर बैंक के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने बैंक के कई सीसीटीवी फुटेज जब्त किए हैं. इससे आगे की कार्रवाई को बल मिलने की उम्मीद है.

बता दें कि बिहार में दिन की यह तीसरी लूट की घटना है. इससे पहले मोतिहारी के फाइनेंस कार्यालय से लगभग 11 लाख की लूट हुई है. वहीं समस्तीपुर में भी एसबीआई बैंक से करीब 5 लाख की बड़ी रकम की लूट हो चुकी है. एक दिन में तीन लूट की घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है. बहरहाल, तीनों ही मामलों में पुलिस की छानबीन जारी है और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी जब्त कर लिए गए हैं. 

Suggested News